जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी के बापू नगर से 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त : आरोपी लंबे समय से कर रहा था कारोबार
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत बापू नगर में अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए पुलिस ने 8 घरेलू सिलेंडर सहित रिफलिंग की जाने वाली सामग्री बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अवैध रिफलिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने आरोपी अभिषेक पिता शिवशंकर सोनकर के यहां छापामार कार्रवाई कर, मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से ऑटो और मारूति वैन में गैस रिफलिंग का कारोबार चला रहा था।