5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल; कुलगाम में भीषण मुठभेड़ और ताबड़तोड़ फायरिंग
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में हुई, जिसमें दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों ने अब तक 5 आतंकी ढेर कर दिए हैं। वहीं फायरिंग में सेना के 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है। मुखबिर से मिली सूचना पर सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आज सुबह इलाके को घेरा था।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ललकारा और सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया। मुखबिर ने इलाकें में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर दी थी। आज मुठभेड़ से पहले बीते दिन सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में LOC के पास जंगल से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की खेप बरामद की थी और आतंकी हमला होने का खतरा जताया था। इसके बाद से पूरे राज्य में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया था।