जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
गोंडवाना एक्सप्रेस से गिरा आर्मी का जवान घायल, बांदकपुर रेलवे स्टेशन की घटना, उपचार के लिए लाया जा रहा है जबलपुर
जबलपुर यशभारत।गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली जा रहा एक आर्मी का जवान बांदकपुर रेलवे स्टेशन में गिर गया जिसके सिर एवं पैर में गंभीर रूप से चोट आने का उसे उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जबलपुर मेट्रो अस्पताल रेफर किया गया।
उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ने आर्मी का एक जवान गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। ट्रेन बांदकपुर रेलवे स्टेशन में रुकने के बाद उक्त जवान पानी लेने के लिए उतरा हुआ था। जब पानी लेकर वापस अपने कोच में सवार हो रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म में गिर गया। इस घटना में उसकी गंभीर रूप से चोट आई हैं। बाद में सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर घायल को उपचार के लिए जबलपुर लाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया।