नहीं रहे मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. यहां उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की. संगीतकार पिछले दो हफ्ते से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे.
परिवार ने की जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि
बता दें कि रविवार को भी जाकिर हुसैन के निधन की खबर फैल गई थी हालांकि एबीपी न्यूज ने लंदन में रहने वाली जाकिर हुसैन की बड़ी बहन खुर्शीद औलिया से बात की तो उन्होंने उस समय जाकिर हुसैन की मौत की खबर को गलत बताया था. खुर्शीद ने कहा कि उनकी बेटी इस वक्त सैन फ्रांसिसको में अस्पताल में है और कुछ वक्त पहले उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि जाकिर हुसैन जीवित हैं और उनके मरने की तमाम खबरें गलत हैं. हालांकि उन्होंने जाकिर हुसैन की हालत नाजुक बताई थी.
वहीं सोमवार सुबह परिवार ने जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि कर दी है. परिवार ने जाकिर की मौत की पुष्टि करते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी की है. वहीं जाकिर हुसैन की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.