सागर में पत्थरों से कुचलकर 25 वर्षीय युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वार्ड में पत्थरों से कुचलकर 25 वर्षीय युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही मोती नगर थाना टीआई जसवंत सिंह ने पुलिस बल और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली थाना निवासी लगभग 25 वर्षीय युवक का शव आज सुबह पंतनगर वार्ड में एक सड़क के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। लाश दिखने से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल फैल गया। मृतक की पहचान दीपेश अहिरवार के रूप में की गई है जो लोडिंग वाहन चालक था और देर रात ही अपने घर लौटा था। बताया जाता है कि मृतक दीपेश अहिरवार पर कटरबाजी समेत कई मामले पहले से ही पुलिस में दर्ज हैं।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया पत्थर से सर कुचलकर हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है तथा एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए तेजी से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।