जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
वरिष्ठ पत्रकार काशी नाथ शर्मा नहीं रहे |
जबलपुर यशभारत | वरिष्ठ पत्रकार काशी नाथ शर्मा अपने बीच नहीं रहे, श्री शर्मा को किडनी की बीमारी का इलाज मुंबई में चल रहा था, तीन दिन पहले ही मुंबई से इलाज कराके वापिस जबलपुर आए यहाँ उनको निमोनिया हो गया था, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया पर स्वास्थ में सुधार न होने से उनको नागपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते में बरगी के समीप उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ले ली | यह जानकारी मिलते ही, जिन्होंने सुना वे अवाक हो गए उनके पार्थिव शरीर को उनके सिविल लाइन स्थित आवास लाया गया | स्वर्गीय श्री शर्मा की अंतिम यात्रा दोपहर 3:00 बजे उनके निवास स्थान से ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी |