FIR के खिलाफ लाम बंद हुए वेयरहाउस संचालक, सोमवार को कलेक्टर को देगे गोदाम की चाबियां, जनप्रतिनिधियों के सामने रखी अपनी समस्या
जबलपुर यश भारत। धान उपार्जन को लेकर चल रहा गतिरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।धान भंडारण करने से मना करने पर शुक्रवार की रात प्रशासन द्वारा सहजपुर के राज वेयर हाउस के संचालक के विरुद्ध एफआईआर के मामले में अब समस्त वेयरहाउस मलिक लाम बंद हो गए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले को तानाशाही पूर्ण कार्यवाही करार दिया जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि जब उन्हें 3 वर्षों से किराया नहीं मिल रहा है और धान में लगातार सुखत आ रही है। ऐसे में वह सरकारी दर पर ध्यान रखने में असमर्थ है और भी अपनी गोदाम सरकार को देने तैयार है । लेकिन उसके बाद भी प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है। जिसको लेकर उन्होंने पनागर विधायक इंदु तिवारी से भी मुलाकात की और अपनी समस्याएं रखी। जिसको लेकर विधायक इंदु तिवारी ने कहा है कि वह गोदाम संचालकों की समस्या को उचित फोरम पर उठाएंगे और तत्काल समाधान की बात संबंधित लोगों से करेंगे। गौरतलाब है कि धान मैं लगातार आ रही सुखत और 3 साल से ना मिल रहे किराए के कारण गोदाम संचालक परेसान है। उन्होंने धान के लिए गोदाम अधिग्रहण पर देने का प्रस्ताव रखा था लेकिन प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं है। वही प्रशासनिक अधिकारियों का तर्क है कि जब गोदाम संचालकों द्वारा पहले गोदाम में धान रखने की सहमति दे दी थी ऐसे में ठीक खरीदी के समय इस तरह की मांग करना अनुचित है । इस पूरे घटनाक्रम के चलते खरीदी लगातार लेट होती जा रही है और किसानों की समस्या बढ़ रही है।