आधी रात कछपुरा पुल से कूदी महिला, मौके पर पहुंची पुलिस, करवाया मेडिकल में भर्ती
जबलपुर यश भारत।बीती रात यादव कॉलोनी चौकी अंतर्गत कछपुरा पुल से एक महिला कूद गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई , किसी ने वहां पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया है जहां पर महिला का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा गौंड पति दिनेश कुमार को जिला डिंडोरी के रहवासी हैं जो की वर्तमान में गुलौआ चौक दुर्गा मंदिर के सामने निवासरत थे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा का अपने पति दिनेश से किसी बात पर झगड़ा हो गया और इसके बाद उषा गुस्से में कछपुरा पुल पहुंची और उसने वहां से छलांग लगा दी जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस द्वारा पति से पूछताछ करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ यादव कॉलोनी चौकी के आरक्षक सौरभ शुक्ला, आरक्षक सौरभ लुहार और आरक्षक आशुतोष भारती ने तुरंत मामले में सक्रियता दिखाते हुए महिला को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर महिला का इलाज शुरू हो गया है