परामर्शदात्री समिति की बैठक में छाया रहा शिक्षा विभाग का मुद्दा
कटनी, यशभारत। कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हाल 27 नवंबर को जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले के कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों ने कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया एवं समस्याओं के निराकरण की मांग की। बैठक में मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल नेे शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं को उठाते हुए कहा कि शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा पहले से ही शिक्षा विभाग की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली से शिक्षक परेशान है। अतिशेष के मामले में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने मनमानी कार्यप्रणाली अपनाई, जिसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षक परेशान रहे। संघ ने अपर कलेक्टर से समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस अवसर पर संघ के ओमप्रकाश सोनी, अनिल मिश्रा, काशी प्रसाद मिश्रा, श्रवण कुमार दत्ता, शिक्षक संघ जिला सचिव गणेश शंकर गर्ग उपस्थित रहे। इसी तरह मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सचिव पूर्णेश उइके, जिलाध्यक्ष अजय गौतम, उप प्रांताध्यक्ष सौरभ सिंह जिला सचिव मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, अज़ाक्स संघ जिला अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी, अरविंद सिंह धुर्वे, महेंद्र तिवारी, लाखन सिंह, लिपिक संघ, नवनीत चतुर्वेदी, गणेश शंकर गर्ग, इलियास अहमद, अवधेश दाहिया, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ एवं समस्त विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं पर चर्चा हुई और उसके निराकरण हेतु विभागों को निर्देश जारी किए जाने, संघों के पत्रों का समय सीमा में उत्तर देना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से विद्यालयों में सफाई नहीं कराने, समस्त विभागों को रोस्टर संधारण करने अनुकंपा नियुक्ति ग्राम दिहुटा में बच्चों से धुलाई जा रही थालियों के सम्बन्ध में कार्यवाही अन्य मुद्दों पर उचित समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं और अगली बैठक के पूर्व कार्यवाही कर समस्त संघों को अवगत कराने के लिए कहा गया है।