भीषण हादसे में जनपद पंचायत अध्यक्ष के इकलौते बेटे की मौत : बुझ गया घर का चिराग, बिजली पोल से टकराई कार, भतीजा घायल
सागर l गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हो गया यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार जैसीनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष के बेटे की मौत हो गई। वहीं उनका भतीजा गंभीर घायल हुआ है। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हैl
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में झंडा चौक से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार कार एमपी 15 सीए 6474 अचानक अनियंत्रित हो गई और बिजली पोल से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और कार सवार जैसीनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के इकलौते बेटे बिट्टू उर्फ अजेंद्र सिंह (21) की मौत हो गई। वहीं भतीजा जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। धमाके जैसी आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आए। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।