लोकायुक्त कार्यवाही : जिला समन्वयक 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
दमोह यश भारतl सागर लोकायुक्त ने आज दमोह जिला पंचायत कार्यालय में जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैl आरोपी ग्राम पंचायत में किए गए कार्य के दौरान रुपयो की डिमांड कर रहा था जिसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी को रंग लगे हुए नोटों के साथ ट्रैप कर लियाl
जानकारी अनुसार आवेदक मनोज पटेल पिता नारायण पटेल ग्राम अभाना, जिला दमोह पद- v.s.a. ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण जिला पंचायत कार्यालय दमोह में पदस्थ हर चरण वर्मा उर्फ हरचरण आवेदक के द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए अंकेक्षण के बदले में प्रति ग्राम पंचायत 2000/-रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जो आज दो ग्राम पंचायत के 4000/- रूपये लेते हुए पकड़ा गया।
लोकायुक्त ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक विक्रम सिंह,सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, अरविंद नायक एवं स्वतंत्र पंचसाक्षीगण रहेl