भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने नाबालिक स्कूटी चालक को रौंदा : मौके पर ही मौत, आक्रोशित राहगीरों ने ट्रक में की तोड़फोड़, ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)l भाग्योदय तीर्थ में जैन संत के कार्यक्रम से होकर स्कूटी पर जा रहे 15 वर्षीय किशोर युवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना बीना-खुरई मार्ग पर आईटीआई के पास हुई। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। उधर ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिस कर्मियों को एसपी विकास सहवाल ने लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है।
यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार सागर के लिंक रोड निवासी प्लास्टिक सामग्री व्यापारी अनुज सेठ, बलेह वालों का बेटा आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक एमपी 20 जीबी 1568 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि चोट आने की वजह से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।
धार्मिक आयोजन के कारण भीड़ से बढ़ा ट्रैफिक दबाव
जैन संत मुनि सुधासागर जी महाराज यहां चातुर्मास पर विराजमान है। इसी के साथ श्रावक संस्कार शिविर सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए रहे है। जिसके चलते यहां जैन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है। खुरई – बीना के इस व्यस्त मार्ग पर बड़े और भारी वाहनों का भी दबाव रहता है लेकिन कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था नियंत्रित नहीं हो पर रही है।
मामले में कार्रवाई की जा रही है
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि ट्रक की टक्कर में युवक आगम जैन की मौत हुई है। हादसे के बाद जमा भीड़ ने विरोध किया था जिसे समझाइश देकर शांत कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तथा ट्रक को जब्त कर थाने भेज दिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी के साथ मारपीट की शिकायत होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगीl