जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बिहार के मुख्यमंत्री का वीडियो वायरलः हम दो बार उनके साथ चले गए, गलती हुई … अब कभी नहीं होगी…देखें… वीडियो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,’ हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है.’
दरअसल, नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग (आरजेडी) ले रहे थे. अब नए गठबंधन में जा रहे हैं.