गुस्ताखी की सारी हदें पार… पैरों से मोमोज के मैदा को गूंथ रहा दुकानदार कैमरे में कैद

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बरगी के रहवासियों में भड़का आक्रोश,
बरगी पुलिस थाना में शिकायत करते हुए की कार्रवाई की मांग
जबलपुर,यशभारत। अगर आप मोमोज के शौकीन है आपको मोमोज बहुत पसंद है तो अब ये जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप मोमोज खाने से तौबा तो जरूर कर लेंगे। जी हां सोशल मीडिया में बरगी इलाके का एक वीडियो जबलपुर में बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें मोमोज के मैदा को पैरों से एक दुकानदार गूंथता दिख रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद बरगी के रहवासियों में दुकानदार राजकुमार गोस्वामी के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने सरपंच के साथ मिलकर बरगी पुलिस थाना में दुकानदार के खिलाफ शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार बरगी के उप तहसील कार्यालय के सामने राजकुमार गोस्वाती मोमोज की दुकान लगाता है। वायरल वीडियो में ये दुकानदान अपनें पैरों से मोमोज के मैदा को गूंथते दिख रहा है। उधर पुलिस ने शिकायत को जांच में लेकर वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन क्षेत्रीय लोगों को दिया है।
००००००००००००००
००००००००००००००