उत्तरप्रदेश भाजपा में खलबलीः पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को कहे ये शब्द… देखे….VIDEO …
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के पिता राम सरन वर्मा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल की तारीफ की और उन्हें सीएम योगी से बेहतर मुख्यमंत्री बताया. राम सरन वर्मा ने कहा कि मायावती के कार्यकाल में रिश्वत खोरी नहीं होती थी.
राम सरन वर्मा खुद भाजपा सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं. यही नहीं उनके बेटे विवेक वर्मा पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा से विधायक हैं. पूर्व मंत्री ने मंगलवार से बीसलपुर मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने आवारा पशुओं समेत कई अन्य समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया हैं.
सीएम योगी को बताया बेकार और नकारा
पूर्व मंत्री ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भरे मंच से सीएम पर निशाना साधा और उन्हें बेकार, नकारा तक कह दिया. उन्होंने अपनी सरकार के सिस्टम पर सवाल करते हुए मायावती की भी जमकर तारीफ की. राम सरन वर्मा ने कहा कि मैं खुद भाजपा का हूं लेकिन मैं तो लोगों से कहता हूं कि अब तक जितने सीएम हुए हैं उनमें सीएम योगी अब तक के सबसे बेकार और नकारा मुख्यमंत्री हैं.