Sarah Sarosh Rape Threats: कोलकाता रेप और मर्डर ने इस वक्त पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश में इस वक्त इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। इसी बीच एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर इस घटना पर एक वीडियो बनाकर विवादों में आ गई हैं। जी हां मशहूर इन्फ्लुएंसर सारा सरोश ने एक वीडियो बनाया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गई जब सारा को कुछ यूजर्स की तरफ से रेप की धमकियां भी मिलने लगीं। क्या है पूरा मामला देखिए रिपोर्ट में।
सारा को मिल रहीं रेप की धमकियां
दरअसल सारा सरोश ने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर फनी अंदाज में एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। इन्फ्लुएंसर ने एक गेट-रेडी-विद-मी वीडियो बनाया था, जिसके बैकग्राउंड में वो इस घिनौनी घटना पर बात करती दिखी थीं। पूरे देश में जैसे ही इस घटना का विरोध होना शुरू हुआ वैसै ही सारा के वीडियो पर भी विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद सारा ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया था। लेकिन यूजर्स कहां चुप बैठने वाले थे। सारा के वीडियो को हटाने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, अब उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं।
सारा ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
इन्फ्लुएंसर सारा सरोश ने अपने वीडियो शेयर करने के कुछ दिनों बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी से माफी मांग ली है। विवादित वीडियो को डिलीट करने के बाद सारा ने आज जाकर उसके लिए सॉरी कहा है। सारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें उस वीडियो के बाद रेप की धमकियां मिल रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने वीडियो पर शर्मिदंगी जाहिर की है। सारा ने अपने नए पोस्ट में साफ तौर पर कहा है कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई और इसके लिए वो बहुत शर्मिंदा भी हैं।
सारा को हुआ गलती का अहसास
सारा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”काफी सारे लोगों ने तो ये भी कहा कि मेरे साथ क्रुरतापूर्वक रेप किया जाना चाहिए, ताकि मैं जो भी कर रही हूं, उसकी गंभीरता को समझ सकूं।’ उन्होंने लिखा कि मैं समझती हूं कि मैं एक इन्फ्लुएंसर हूं इसलिए मेरे द्वारा कही हुई बातें बहुत महत्व रखती हैं। इसलिए मैंने जैसे ही उस वीडियो को शेयर किया उसके 5 मिनट बाद ही मैंने हटा दिया क्योंकि 7 में से 5 कमेंट्स ऐसे थे जिन्होंने मेरे वीडियो पर ऐतराज जताया था।”
गौरतलब है कि कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर जैसी दरिंदगी पर मजाकिया अंदाज में वीडियो बनाने पर इन्फ्लुएंसर सारा सरोश को अपनी गलती का अहसास है और उन्होंने अपनी पोस्ट में उसका जिक्र भी किया है, सारा ने बयान में लिखा, ‘मैं जानती हूं कि मैं 100 से ज्यादा सफाई दे सकती हूं, मगर फिर भी आप ये नहीं समझ पाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रही हूं। मैं समझती हूं कि आप गुस्सा हैं। मैं खुद भी नाराज हूं, काफी सारे लोग मुझे शर्मिंदा होने के लिए कह रहे हैं और मेरा भरोसा कीजिए मैं वहीं कर रही हूं।’