पत्नी की मौत हुई, विक्टोरिया से गायब हुआ पतिः पढ़े पूरी खबर…आंखें… भर आएगी…
पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए लोगों से भीख मांगने सड़क पर पहंुच गया पति
जबलपुर, यशभारत। गरीबी व्यक्ति को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है। चाहे फिर काम कोई भी हो। कुछ ऐसा ही हुआ कंुडेश्वर में रहने वाले राजकुमार के साथ। उल्टी-दस्त होने पर राजकुमार ने अपनी पत्नी 50 वर्षीय द्रोपदी बाई को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती कराया था जिसकी आज सुबह मौत हो गई। पत्नी की मौत हो जाने पर पति राजकुमार बगैर किसी से बताए गायब हो गया। पूरे अस्पताल में उसकी खोजबीन शुरू हो गई, बाद में अस्पताल प्रबंधन को जानकारी लगी कि राजकुमार अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पैसा एकटठा करने सड़क पर खड़े होकर लोगों से भीख मांगने गया हुआ। यह सुन सबकी आंखें भर आई है बाद में राजकुमार को समझाया गया कि अंतिम संस्कार की चिंता न करें, गरीब नवाज कमेटी द्वारा पत्नि का निः शुल्क अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
आंखों में आंसू, पैसों के लिए आगे थे हाथ
बताया जा रहा है कि राजकुमार पेशें से मजदूर है और पत्नी के साथ कुछ समय से वह जबलपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। बीते दिनों पत्नी की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे विक्टोरिया में भर्ती कराया था। परंतु इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो जाती है, डाॅक्टर जब राजकुमार को पत्नी की मौत की खबर देते हैं तो वह होश हवाश खो बैठता है और आंखों में आंसू लेकर सड़क पर भीख मांगने पहंुच जाता है। राजकुमार को जिसने भी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए भीख मांगते हुए देखा उसकी आंखें भर आई। गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली,रियाज अली, बच्चू नानकानी, दीपिक निगम, मोहम्मद करीम द्वारा राजकुमार के हाथों अंतिम संस्कार कराया।