जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
गौवंश का कटा सिर मिलने के बाद मचा हड़कंप: आक्रोश; पहुंची पुलिस
रीवा| रीवा में एक बार फिर गोवंश का कटा सिर मिला है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला रीवा के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चौड़ियार का है। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार को ग्राम पंचायत चौड़ियार के भैरव बाबा मार्ग पर एक गौवंश का कटा सिर पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गौ सेवा समिति से जुड़े लोगों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि गौवंश का कटा सिर सड़क पर कहां से आया। वहीं अखिल भारतीय गौ सेवक समिति ने पूरे मामले में नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।