जबलपुर

वारासिवनी से जबलपुर आकर मेडिकल में किया देहदान .Came from Varasivani to Jabalpur and donated his body in medical hospital.

 

 

परिजनों ने कहा पिता ने 15 साल पहले लिया था संकल्प

 

जबलपुर,यशभारत। वारासिवनी निवासी परिवार ने अपने पिता के संकल्प को पूरा करते हुए उनकी मौत के बाद देहदान शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में आकर किया है। जानकारी के अनुसार वारासिवनी निवासी केदारनाथ रूसिया ने 15 साल पहले संकल्प लिया था कि समाज के कल्याण व मेडिकल छात्रों के लिए उनकी मौत के बाद उनके शरीर को मेडिकल में सौंपा जाए जिसके तहत परिजनों द्वारा उनकी मौत के बाद देहदान किया है।

इस संबंध में एनोटॉमी विभाग के डॉ. एनएन अग्रवाल ने यशभारत को बताया कि देहदान महादान होता है। चिकित्सा क्षेत्र में सब कुछ बनाया जा सकता है लेकिन मानव देह को नहीं बनाया जा सकता है। इसी के तहत वारासिवनी निवासी केदारनाथ रूसिया की मौत के बाद उनकी बॉडी परिजनों ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में आकर सुपुर्द की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button