जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कुपवाड़ा में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, घुसपैठ कर रहे 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना की एक टीम ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। अभी इन आतंकियों की पहचान सामने नहीं आई है। इस एनकाउंटर से कुछ दिन पहले डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान (एक कैप्टन समेत) शहीद हो गए थे।
कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी शेयर करते हुए भारतीय सेना की चिनार कोर ने X पर लिखा, “आज केरन सेक्टर, कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराने के साथ घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है। सेना का इलाके पर सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।”