जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सूखी नदी में अचानक आई बाढ़ : बांध का सर्वे कर रहे युवक बहे, 3 की बच गई जान, 1 की तलाश जारी
डिंडौरी | बिछिया पुलिस चौकी के कूटरई गांव में सिलगी नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से बांध का सर्वे कर रहे चार युवक पानी में बह गए। तीन ने तैर कर नदी पार कर ली। वहीं एक युवक बह गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। लगभग आधा दर्जन युवक बसनिया बांध का सर्वे कर रहे थे।
जानकारी अनुसार बसनीया बांध का सर्वे करने कंपनी से अंकित, संदीप, संजय, मनोज, रोहित आदित्य, नेमीचंद सहित अन्य युवक गए थे। तब सिलगी नदी में पानी नहीं था। दोपहर करीब 4 बजे अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और देखते ही देखते बाढ़ आ गई।
चारों युवकों ने भागकर नदी पार कर ली। जबकि तीन युवक संदीप, संजय और अंकित पानी में बह गए। संदीप और संजय ने तैर कर नदी पार कर ली। लेकिन अंकित बह गया। सभी युवक राजस्थान के झुनझुनवाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।