जबलपुर

घरों में काले झंडे लगाकर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन . Parents protested by putting black flags in their homes

 

निजी स्कूलों की मनमानियों पर नियंत्रण करे सरकार

fdfggfg

जबलपुर,यशभारत। अभिभावक संगठन के आह्वान पर सैकड़ों परिवारों द्वारा रविवार को अपने घरों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, अभिभावकों की यह मांग है कि सरकार समूचे प्रदेश में संचालित 33000 से अधिक निजी स्कूलों की मनमानियों पर नियंत्रण करे, विगत कुछ समय पुर्व जबलपुर के 11, उज्जैन, भोपाल में 4-5 निजी स्कूलों पर बस कार्यवाही की गई जबकि इन्हीं शहरों में सैकड़ों निजी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जिनपर कोई भी कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई ।
मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अभिभावक संगठन ने बताया कि वास्तविक रुप से अभी तक अभिभावकों को कोई भी राहत नहीं मिली है प्रशासन मात्र कागज़ी कार्यवाही में ही लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल सक्सेना, संतोष मार्को,संयम शर्मा, ललित दाहिया, अंकित गोस्वामी आदि ने बताया की जबलपुर, कुंडम, सिहोरा , श्रीधाम,रतलाम, नौरोजाबाद, कटनी, मंडला सहित 1 दर्जन शहरों में काले झंडे लगाए गए। और विरोध प्रदर्शन किया।
०००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel