CBI : रेलवे इंजीनियर को 39 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
बिल के एवज मे की थी कमीशन की मांग
नैनपुर |नैनपुर रेलवे के अधिकारी को रिश्वत लेना तब भारी पड़ गया ज़ब उसने बिल के एवज मे कमीशन की मांग की ठेकेदार के बिल पास कराने के लिए 39 हज़ार रुपये लेते हुए उसे CBI की टीम ने दबोच लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) इंजीनियरिंग कार्यालय में देर रात तक सीबीआई की कार्रवाई चलती रही।
इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक़ रेलवे अधिकारी बिल सीनियर सेक्शन इंजीनियर (BRI) उदय कुमार नैनपुर में पदस्थ हैं।
रेलवे में काम के लिए ठेकेदार ओम प्रकाश सोनी की गाड़ियां लगी थी। साल 2021 से ठेकेदार के एक बिल का भुगतान अटका हुआ था। वह काफी दिनों से अधिकारी के चक्कर काट रहा था। करीब 13 लाख रुपये के बिलों के भुगतान के एवज में अधिकारी ने 3 प्रतिशत यानी करीब 3 लाख 90 हजार रिश्वत की मांगी थी। परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत जबलपुर सीबीआई (Jabalpur CBI) से की थी। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सीबीआई ने भ्रस्ट अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।