बेटी की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार: यूट्यूब पर सर्च किया था- डूबने पर कितनी देर में हो जाती है मौत
उज्जैन। उज्जैन में 3 महीने की बेटी की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। घटना 12 अक्टूबर की है। खाचरौद में बच्ची का शव मकान की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी में उतराता मिला था। आरोपी स्वाति भटेवरा के मोबाइल के यूट्यूब सर्चिंग में पानी में डूबने से मौत कितनी देर में होती है, किस ओर मुंह रखा जाए, सर्च की जानकारी मिली है। इसी आधार पर उसे अरेस्ट किया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
खाचरोद में 10 दिन पहले 12 अक्टूबर को पुलिस थाने के सामने स्थित भटेवरा परिवार के मकान से 3 माह की बेटी वीरति भटेवरा गायब हो गई थी। कुछ समय बाद उसका शव तीसरी मंजिल स्थित पानी की टंकी में उतराता मिला था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर 3 माह की बेटी के हत्या के आरोप में मां स्वाति भटेवरा को गिरफ्तार किया है। हालांकि, स्वाति बेटी की हत्या नहीं करने की बात ही कह रही है।
जांच के दौरान स्वाति के मोबाइल की जांच की गई थी, जिसमें यह जानकारी सामने आई कि वीरति का जन्म 6 जुलाई को हुआ था। इसके बाद स्वाति ने 26 जुलाई को हत्या करने के तरीके यू-ट्यूब पर सर्च किए। हत्या के दो दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को उसके यू-ट्यूब सर्चिंग में पानी में डूबने से मौत कितनी देर में होती है, किस ओर मुंह रखा जाए, सर्च की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। इसके दो दिन बाद 12 अक्टूबर को वीरति का शव पानी की टंकी में डूबा मिला।
परिवार को भी शुरुआत से मां पर शक
घटना के दिन दोपहर 1.20 बजे दादा सुभाष भटेवरा ने वीरति को देखा था। इसके बाद वह दुकान चले गए। दोपहर 1.44 बजे उनके बेटे ने फोन लगाकर विरति के गुम होने की जानकारी दी। इस बीच 1.25 बजे दादी अनिता ने भी वीरति को देखा। मात्र 20 मिनट में बच्ची का घर से गायब होना, संभव नहीं है। क्योंकि नीचे ही वीरति के पिता अर्पित की दुकान है। घटना के समय अर्पित भी दुकान पर ही था। इस दौरान न ही कोई ऊपर आया और न ही गया। एकमात्र वीरति की मां ही थी, जो छत पर गई थी। परिवार भी शुरुआत से बच्ची की मां पर ही शक जाता रहा था। स्वाति और अर्पित की शादी 2019 में हुई थी।