बेटी की मौत, मायके पक्ष ने किया चकाजाम
पिता ने लगाया हत्या का आरोप, ढीमरखेड़ा थाना के बड़ी पोड़ी का मामला
कटनी/उमरियापान, यशभारत। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी पोंड़ी में विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार उमरियापान से 8 किमी दूर ग्राम पोड़ी में 27 वर्षीय विवाहित संध्या पटैल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि पति सतेंद्र पटेल सुबह ही ढीमरखेड़ा के पास ग्राम सनकुई में किसी काम से गया हुआ था। वहीं बेटी की मौत की जानकारी लगते ही मायके पक्ष के लोग 4 किमी दूर बनागवां गांव से बड़ी संख्या में पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। सूचना मिलते ही ढीमरखेड़ा टीआई मोहम्मद शाहिद खाना पुलिस बल के साथ मौके पर पोंड़ी पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। लडक़ी के पिता ने आरोप लगाया की घटना को साजिश के तहत अंजाम तक पहुंचाया गया है। पिता ने कहा की जिस दिन से विवाह हुआ है, उसके कुछ माह बाद से ही बेटी के साथ सास और ससुर द्वारा मारपीट और प्रताडि़त किया जा रहा था। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने संध्या के साथ मारपीट की है और उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया, वहीं गांव में चर्चा है की सास और ससुर द्वारा बहू को प्रताडि़त करने के कारण बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका के पिता का कहना है कि घटना के पहले बेटी ने विवाद की सूचना फोन पर दी थी। पिता ने बेटी के शरीर पर चोट के निशान होने के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव पहुंचा शव तो मायके पक्ष ने किया चकाजाम
उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही मृतिका का शव अंतिम संस्कार के लिए ट्रेक्टर ट्राली से पुन: पोंड़ी गांव पहुंचा तो आक्रोशित मायके पक्ष वालों ने उमरियापान और ढीमरखेड़ा रोड पर शव सहित ट्रेक्टर ट्राली खड़ी कर चक्काजाम जैसी स्थिति बना दी। दोनो मार्ग में वाहनों की लाइन लगते और ससुराल-मायके पक्ष में फिर विवाद की स्थिति बनते ही ढीमरखेड़ा टीआई मोहम्मद शाहिद खाना पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया। विवादित स्थिति बनने के कारण पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
■ इनका कहना है
मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और प्रताडि़त करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही खुलासा हो पाएगा। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
◆