25 साल का युवक हमेशा के लिए खो देता अपनी आवाज, मेडिकल में 750 ग्राम वजनी गांठ को निकालने 7 घंटे चला ऑपरेशन
नागपुर का युवक का मेडिकल अस्पताल में सफल इलाज, थायराइड कैंसर से था पीड़ित
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के डाॅक्टरोें ने 25 साल के युवक की आवाज जाने से बचाई। युवक कई सालों से गले में थायराइड की गांठ होने से पीड़ित था और उसने इसका इलाज मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में कराया परंतु कोई भी उसकी बीमारी समझ नहीं आया। जब ज्यादा तकलीफ हुई तो वह नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहंुचा उसका सफल आॅपरेशन कर नया जीवन दिया गया।
जानकारी के अनुसार नागपुर में रहने वाले 25 वर्षीय युवक गले में थायराइड कैंसर से पीड़ित था, युवक के गले में बड़ी गांठ हो गई थी। इसके इलाज के लिए युवक ने नागपुर के डाॅक्टरों से संपर्क किया फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में जाकर इसका इलाजा कराना चाहा परंतु ट्रीटमेंट का ज्यादा पैसा लिया जा रहा था तो कहीं पर बीमारी ही समझ नहीं पा रहे थे डाॅक्टर। युवक को नागपुर में ही कुछ डाॅक्टरों ने सलाह दी कि अगर उसे कम पैसों में अच्छा और बेहतर इलाज चाहिए हैं तो वह जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकता है।
स्तन थायरॉइड एवं एंडोक्राइन कैंसर विभाग में कराया इलाज
स्तन थायरॉइड एवं एंडोक्राइन कैंसर विशेषज्ञ डाॅक्टर संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर नहीं बहुत से शहर के लोग अच्छे इलाज के लिए नागपुर शहर जाते हैं, लेकिन यहां पर उल्टा है नागपुर का एक युवक नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहंुचा जिसके गले में थायराइड कैंसर की वजह गांठ हो गई थी जिसका सफल आॅपरेशन कर गांठ को निकाला गया।
नागपुर से इलाज कराने अब जबलपुर आ रहे लोग
स्तन थायरॉइड एवं एंडोक्राइन कैंसर विशेषज्ञ डाॅक्टर संजय यादव ने बताया कि 25 साल के युवक के पहले बहुत से लोग नागपुर से इलाज कराने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल आ चुकंे है। इससे पहले भी नागपुर के मरीजों को थायराइड सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया गया है आज सभी मरीज स्वास्थ्य हैैं।
750 ग्राम की गांठ थी गले में, खो देता अपनी आवाज
डाॅक्टर संजय यादव ने बताया कि नागपुर के युवक के गले में 750 ग्राम की गांठ हो गई थी जिसकी वजह से उसकी आवाजा हमेशा के लिए चली जाती है। लेकिन समय रहते हुए युवक मेडिकल अस्पताल पहंुचा और उसका इलाज किया गया। डाॅक्टर संजय यादव ने बताया कि , डॉ सिलोदिया, डा कोठिया, डा आकांक्षा, डा अनिमेष, डा पियूष, डा गर्वित, डा देवम, डा मानसी, डा आशीष सेठी, डा नारंग, डा गोपाल विभागाध्यक्ष प्रो पवन अग्रवाल, डीन प्रो नवनीत सक्सेना अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा के सहयोग से स्तन थायरॉइड एवं एंडोक्राइन सर्जरी में युवक का सफल आॅपरेशन किया गया।