जबलपुरमध्य प्रदेश
केंद्रीय जेल कैदी की कैंसर से मौत: कठोर कारावास की सजा काट रहा था
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र केंद्रीय जेल में कैंसर पीडि़त एक कैदी की मौत हो गई। कैदी को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थाना सिविल लाईन में जेल प्रहरी अनुराग शर्मा केन्द्रीय जेल जबलपुर ने सूचना दिया कि 20 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित बंदी राजकुमार पिता पुरूषोत्तम कोल उम्र 38 वर्ष निवासी मुक्तिधाम मोहल्ला नंदीपार थाना कोतवाली जिला कटनी को दिनंाक 27-7-2018 को जिला जेल कटनी से केन्द्रीय जेल जबलपुर स्थानंातर पर दाखिल कराया गया था। 17 अक्टूबर को दण्डित बंदी राजकुमार कोल को केंसर के उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया था दौरान उपचार के दिनंाक 18 अक्टूबर को मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कायज़्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।