जबलपुर

हार्वेस्टर पलटने से 3 लेागों की मौत, 1 घायल

मप्र शासन द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद

 

बघराजी पुलिस चौकी के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा

मृतकों में हरियाणा के दो और बीना का एक व्यक्ति है शामिल

गेंहूं काटकर लौट रहे थे वाहन में सवार लोग

जबलपुर,यशभारत। बघराजी पुलिस चौकी के पास पुलिया के नीचे बीती देर रात करीब 1 बजे हार्वेस्टर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार जिला करनाल हरियाणा के 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। रात करीब 3 बजे जब महुआ बीनने वाले घटना स्थल के पास पहुंचे तो उन्हें हादसे का पता चला जिसके बाद उन्होनें पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जानकारी के अनुसार मृतकों में अजय सिंह 25 वर्ष निवासी श्यामगढ़ करनाल हरियाणा, पप्पू सिंह निवासी श्यामगढ़ करनाल और बीना निवासी खूब सिंह शामिल हैं। वहीं घायल सुखबीर सिंह 50 वर्ष निवासी श्यामगण , करनाल हरियाणा का मेडिकल अस्पताल में गंभीरावस्था में इलाज जारी है।

संकरी रोड के पास हादसा
स्थानीय लोगों की माने तो जहां सड़क हादसा घटित हुआ है वहां की रोड संकरी है और पुलिया के पास कुछ निर्माण कार्य हो रहा है। इसी दौरान तेज रफ्तार हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और हादसा घटित हो गया। जानकारी के अनुसारकरनाल हरियाणा निवासी चारों लोग हार्वेस्टर क्रमांक एचआर 0513 एफ 6321 में सवार होकर बघराजी गेंहूं काटने गए थे। यहां से वे लौट रहे थे कि रास्ते में पुलिया के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिस वजह से दर्दनाक हादसा घटित हो गया। बघराजी चौकी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

मप्र शासन द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि बधुआ से कुंडम की ओ आ रहे हार्वेस्टर के पुलिया के नीचे गिरने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button