जबलपुर
सूदखोर की प्रताड़ना से तंग होकर रिटायर्ड बैंक कर्मी फांसी पर झूला , मौत
पाटन के रौंसरा गांव में घटना, पुलिस ने जप्त किया सुसाइड नोट
जबलपुर,यशभारत। पाटन थानांतर्गत ग्राम रौंसरा में रिटायर्ड बैंक कर्मी ने बिही के पेड़ में झूलकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि नुनसर के गन्नू महाराज से रिटायर्ड बैंक कर्मी रामगोपाल रैकवार ने कुछ समय पहले २५ हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। देा महीने से वे उसे ब्याज नहीं दे पाए थे जिसको लेकर गन्नू महाराज रामगोपाल को प्रताड़ित कर रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग होकर रिटायर्ड बैंक कर्मी ने पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।