जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सिविल लाइन मिलेनियम हत्याकांडः 9 दिन बाद भी डबल मर्डर के हत्यारें पुलिस से दूर

लगातार बदल रहे हैं लोकेशन, तीन राज्यों की पुलिस टीम कर रही तालाश

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइल मिलेनियम काॅलोनी में 15 मार्च को रेलवे कर्मी और उसके बेटे की जघन्य हत्या करने वाले प्रेमी-प्रेमिका पूरे 9 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर रहे हैं। दोनों आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं, कटनी से पुणे फिर उसके बाद गोवा पहंुचने के बाद अब वह नेपाल की तरफ जा रहे हैं। इधर तीन राज्यों की पुलिस दोनों आरोपियों की तालाश में जुटी है।

पुलिस के पहुंचने से पहले लोकेशन बदल लेते हैं
पुलिस ने जबलपुर में 100 से अधिक कैमरे खंगाल डाले थे। जबलपुर पुलिस की 8 टीम लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट भी आरोपियों को पकड़ने में लगे हुए हैं, पर वे हर बार पुलिस से चार कदम आगे निकल जाते हैं। वे पुलिस के पहुंचने से पहले लोकेशन बदल लेते हैं। एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि हमारी टीम आरोपी के पीछे लगी हुई है, बस चंद कदमों की दूरी से ही वह फरार होने में कामयाब हो जाता है।

जबलपुर से कटनी, पुणे फिर गोवा पहुंचे आरोपी
महज 21 साल का आरोपी मुकुल सिंह किसी शातिर अपराधी से कम नहीं है। फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला मुकुल जबलपुर से कटनी, कटनी से पुणे और अब पुणे से गोवा पहुंच गया है। मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही है। पुलिस को मुकुल की जहां लोकेशन मिलती है, पुलिस वहां पहुंचती भी है, पर उससे पहले ही मुकुल नाबालिग को लेकर फरार हो जाता है। मुकुल को हर वो जानकारी मिल रही है जो पुलिस के पास है। ऐसे में सवाल अब यह भी है कि कौन उसे पल-पल की खबर दे रहा है।

चंद मिनट के लिए ऑन करता है मोबाइल फोन
सूत्रों के मुताबिक मुकुल को सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस की हर गतिविधि पता चल जाता है। मुकुल ने अपने मोबाइल में कई ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड कर रखे हैं, जिससे उसे पता चल जाता है कि जबलपुर पुलिस कब, कहां और कौन सा कदम उठा रही है। वो 24 घंटे में चंद मिनट के लिए ही अपना मोबाइल ऑन करता है। सूत्र बता रहे हैं कि मुकुल पुलिस की गतिविधियां जानने के लिए दूसरे फोन का इस्तेमाल करता है।

Related Articles

Back to top button