दूसरी औरतों के साथ रहता है पति : महिला ने थाने में मचाया हंगामा, पति पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल महिला थाने में बीते दिन उस समय थाने का स्टाफ ने माथा पकड़ लिया जब एक महिला ने पति की करतूतों से तंग आकर जमकर हंगामा मचाया। थाने में पुलिस कर्मियों के सामने महिला ने पति पर आरोप लगाए कि वह दूसरी औरतों के साथ रहता है, अय्याशी करता है, जबकि उसके दो बच्चे हैं। उनकी देखरेख करने की बात जब भी करती हूं तो वह उसके साथ मारपीट करने पर उतारु हो जाता है। पूरा मामला गोराबाजार क्षेत्र के नेहरु नगर का है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चित्रा आम्रवंशी उम्र 26 वर्ष नेहरु नगर, थाना गोरखपुर में अपने पति सुमित आम्रवंशी के साथ रहती हैं। महिला थाने पहुंचकर पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के वर्षों बीत चुके हैं। दो बच्चे भी है। लेकिन पति का दूसरी औरतों के साथ चक्कर है। जिसके चलते वह अपने दोनों बच्चों का ध्यान नहीं रखता है। यदि ऐसा ही रहा तो वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगी।
खाने को नहीं देता, ना ही पैसा देता है
पीडि़ता ने थाने में हंगामा मचाते हुए पति पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सुमित आम्रवंशी ने शादी के शुरु-शुरु में तो बहुत ध्यान रखा। लेकिन अब स्थिति यह है कि वह उसे खाने को भी नहीं देता और ना ही पैसा देता है। अब वह ऐसी परिस्थिति में अपना परिवार लेकर कहां जाए।
प्रताडऩा से आ चुकी है तंग
पीडि़ता ने बताया कि वह पति से जब भी खाना देने और पैसे देने के लिए कहती है, वह उसके साथ जमकर मारपीट करता है। उसकी रोज-रोज की प्रताडऩा से वह तंग आ चुकी है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करे, ताकि वह प्रताडऩा से मुक्त हो सके।