जबलपुरमध्य प्रदेश
रोटरी क्लब देगा पैर से दिव्यांग लोगों को निशुल्क कृत्रिम पैर, शिविर लगाकर कराया दिव्यांगों का पंजीयन
जबलपुर, यशभारत। पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रोटरी क्लब समय-समय पर निर्धन वर्ग के लिए परोपकार के काम करता चला आ रहा है। शनिवार को मदन महल में पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य में रत रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर वेस्ट की ओर से निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किसी कारणवश पैरों से दिव्यांग हो चुके लोगों का पंजीयन कराया गया, संस्थान चिन्हित किए गए प्रत्येक दिव्यांग को निशुल्क कृत्रिम पैर लगवाएगी। इस दौरान शिविर में बड़ी संख्या में पैरों से दिव्यांग हितग्राहियों ने हिस्सा लिया और अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।