जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
गाडरवारा में सट्टा-पट्टी काटते लोगों का कथित वीडियो वायरलः पुलिस के सूचना ग्रुप में पहुंचा वीडियो, थाना प्रभारी बोले- कल ही 5 हजार रुपए के साथ 4 को पकड़ा
जबलपुर यश भारत।जिले के गाडरवारा में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर सट्टे का हिसाब-किताब करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है लेकिन जांच की बात कही है। खबर के अनुसार वीडियो नंदू राय नाम के सटोरिए का है।पहले यह विडियो पुलिस के सूचना ग्रुप में पहुंचा और फिर सोशल मीडिया में वायरल हुआ।गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि कल चार लोगों को सट्टा-पट्टी काटते पकड़ा गया है। उनसे करीब पांच हजार रुपये की नकदी और सट्टे में प्रयुक्त सामग्री जब्त हुईहै।