माढ़ोताल में छोटे भाई को घर से अलग किया तो बड़े भाई ने पी लिया पॉयजन : मौत
4 महिने पहले ही हुई थी बड़े भाई की शादी, ससुराल पक्ष बना रहा था दबाव, डॉक्टर के क्रीनिक में था कंपाउंडर
जबलपुर, यशभारत। पारिवारिक रिश्तों का तांना-बाना यदी उलझ जाए तो पूरा परिवार एक ही पल में बिखर जाता है, जिसका एक उदाहरण आज माढ़ोताल थाना अंतर्गत करमेता में देखने मिला। जहां करीब चार साल पहले रोजगार की तलाश में गांव पड़रिया थाना मझौली से निकलकर जबलपुर आकर बसे दो सगे भाईयों के बीच रिश्तों में तल्खी तब बढ़ गयी जब 4 महिने पहले बड़े भाई की शादी हुई। शुरु मेें सब ठीक था, लेकिन बाद में मां समान भाभी ने देवर को घर से बाहर का रास्ता दिखाने दबाव डाला। बड़ा भाई तब भी नहीं टूटा और अपना परिवार बचाने की जी तोड़ कोशिशें करता रहा। बात तब बढ़ गयी जब बड़े भाई के सास-ससुर और साले ने छोटे भाई को घर से अलग करने का अल्टीमेटम दे दिया। इतना ही नहीं पत्नी भी घर छोड़कर मायके चली गयी। जिसके बाद पीडि़त भाई ने कल पॉयजन पी लिया। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान अलसुबह 4 बजे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जां में लिया है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
जानकारी अनुसार श्रवण कुमार मेहरा ने बताया कि वह ग्राम पड़रिया थाना मझौली का निवासी है। उसका भाई हेमेन्द्र कुमार मेहरा उम्र 27 साल पिता उत्तम प्रसाद मेहरा ने कल जहर पी लिया, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी।
3 मई 2021 को हुई थी शादी
्रश्रवण कुमार ने बताया कि करीब चार महिने पहले ही बड़े भाई की शादी कटंगी में हुई थी। घर बस जाने से पूरा परिवार सुखी था। लेकिन भाभी को अलग रहना था। भैया ने समझाया, लेकिन ससुराल पक्ष ने दबाव बनाया। इसी तनाव में आकर भैया ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पेशे से था कंपाउंडर
श्रवण कुमार ने बताया कि चार साल से भाई हेमेन्द्र कुमार प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक डॉक्टर के यहां बतौर कंपाउन्डर थे। रोजी चल रही थी, गांव में माता-पिता खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करते है।
्र
अब हम क्या करेंगे…
पॉयजन पीने के बाद युवक की मौत की खबर जैसे ही मां-पिता को लगी तो वह छाती पीट-पीटकर रोने लगे। अपने लाडले का शव देख मां बार-बार यही कह रही थी कि अब हम क्या करेंगे। बिना बेटे के जीवन दूभर है। जिसके बाद पुलिस और अन्य परिजनों ने उन्हें सम्हाला। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।