जबलपुरमध्य प्रदेश

अनेक रेल गाड़ियों के समय में परिवर्तन हुआ ट्रेन के आगमन की समुचित जानकारी लेकर स्टेशन पहुंचे

जबलपुर। भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में बड़ी संख्या में यात्री गाड़ियों के आगमन, प्रस्थान के टाइम को रिवाइज्ड किया गया है।
इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री देवेश सोनी ने बताया कि कि आज शुक्रवार 1 अक्टूबर से रेलवे की नई समय सारणी में जबलपुर मंडल की भी लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों का समय रिवाइज्ड किया गया है जिसके कारण इन गाड़ियां के अपने प्रारंभिक स्टेशन अथवा मध्य मार्ग के स्टेशन एवं गंतव्य स्टेशन के समय में कुछ परिवर्तन हुआ है। श्री सोनी ने बताया कि जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर रीवा शटल, जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, बनारस मुंबई महानगरी एक्सप्रेस, जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर नागपुर एक्सप्रेस, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस के साथ ही ट्रेन नंबर 01062 पवन एक्सप्रेस, गोरखपुर पूना 01034, आदि लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। श्री सोनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले गाड़ियों के आगमन प्रस्थान आदि की संपूर्ण जानकारियां रेलवे के पूछताछ ऐप तथा फोन आदि से लेकर ही स्टेशन पहुंचे जिससे कि उन्हें किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उल्लेखनीय है रेलवे द्वारा पूरे देश की अनेक यात्री गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है यह परिवर्तन यात्रा के समय में कटौती करने तथा दो स्टेशनों के बीच के रनिग समय को कम करने के उद्देश्य को लेकर किया गया है इससे यात्रियों को गंतत्व तक पहुंचने में समय की बचत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button