मकर संक्रांति :शहर में ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था ….पढ़ें पूरी खबर
मंडला। आगामी मकर संक्रांति की तैयारी को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाएं करना प्रारंभ कर दिया है। इसी के चलते यातायात पुलिस ने श्रृद्धालुओं की सुविधा को ष्टगत रखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर नर्मदा स्नान करने रपटा घाट व संगम घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तन व भारी वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंधित किया है। ट्रैफिक सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि 14 व 15 जनवरी को शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार सिवनी, नैनपुर की ओर आने-जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
कटरा बाइपास होते हुए बस स्टैंड आएंगी और बस स्टैंड से बायपास होते हुए सिवनी, नैनपुर की ओर प्रस्थान करेंगी। सभी यात्री बसें बाइपास से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि रपटा क्षेत्र पर होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए ऑटो के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लागू किया जाएगा। ऑटो का नेहरू स्मारक व कारीकोन तिराहा पर अस्थाई स्टॉपेज बनाया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था की गई है, महाराजपुर में संगम घाट आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए हेलीपैड ग्राउंड पर पार्किंग व्यवस्था होगी। इसी प्रकार रपटा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े वाहनों हेतु करोकोन, कुंभ स्थल, सर्किट हाउस, होमगार्ड कार्यालय, योजना भवन के सामने व पुलिस लाइन के समीप पार्किंग रहेगी।