देशमध्य प्रदेशराज्य

जंतर-मंतर पर आंदोलनजीवी पहलवानों के खिलाफ जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली, एजेंसी। जूनियर पहलवान बुधवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों की वजह से उनके करियर का एक साल बर्बाद हो गया। जूनियर पहलवान हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बसों के जरिए जंतर-मंतर पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
साक्षी, बजरंग और विनेश के खिलाफ लगाए नारे
जानकारी के मुताबिक 300 पहलवान बागपत के छपरौली में स्थित आर्य समाज अखाड़े से आए हैं। वहीं, कुछ पहलवान वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के हाथों में बैनर थे, जिसमें लिखा था- कर दिया देश की कुश्ती को बर्बाद, साक्षी, बजरंग, विनेश फोगाट। बता दें कि जूनियर पहलवान इन स्टार पहलवानों के क्वालिफायर राउंड की कसौटी पर खरे न उतरते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में चयनित किए जाने का पहले से ही विरोध कर रहे थे।
संजय सिंह की ताजपोशी के बाद फिर किया था विरोध
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीते साल ये पहलवान धरने पर बैठे थे। वहीं हाल ही में कुश्ती संघ के पद पर बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के निर्वाचित होने के बाद जहां साक्षी ने कुश्ती से संन्यास लिया था। वहीं बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने सम्मान लौटा दिए थे।

गौरतलब है कि जनवरी 2023 से राष्ट्रीय शिविर और प्रतियोगिताएं रुकी हुई हैं, क्योंकि डब्ल्यूएफआई को दो बार निलंबित कर दिया गया। विरोध करने वाले पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई को फिर से बहाल करने की मांग की है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button