यश भारत बॉलीवुडl आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी कल 3 जनवरी को है आमिर खान मौलाना अबुल कलाम आजाद के वंशज हैं कभी उनके पिता ताहिर हुसैन कर्ज से कंगाल हो गए थे।
आइरा 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी करने जा रही हैं। इस शादी में आमिर के परिवार के सदस्य शामिल होंगे जिन्हें न्योता भेजा जा चुका है। आमिर का खानदान बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदानों में से एक है।
सालों से इनके परिवार के कई सदस्य हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। आमिर के पिता ताहिर हुसैन बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर्स में से एक थे। इसके अलावा आमिर के चाचा भी फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे।
आमिर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के परिवार से हैं। वो आमिर के ग्रेट ग्रैंड अंकल यानी परदादा हैं। आमिर की दादी मौलाना आजाद की भतीजी थीं। आजाद स्वत्रंत भारत के पहले एजुकेशन मिनिस्टर थे। आमिर के पिता ताहिर हुसैन पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के रिलेटिव हैं। दरअसल, जाकिर हुसैन सात भाइयों में से दूसरे नंबर के थे। उन्हीं में से एक भाई की फैमिली के वंशज आमिर खान हैं।
जाकिर हुसैन की तरह ही आमिर खान के पूर्वज भी यूपी में फर्रुखाबाद के कैमगंज के रहने वाले हैं। हुसैन के जन्म के बाद उनका परिवार हैदराबाद से आकर यहां बसा था। ये दोनों आफरीदी ट्राइब के पश्तून परिवार से आते हैं। यही नहीं, पॉलिटिशियन नजमा हेपतुल्ला आमिर की सेकेंड कजिन हैं। वे मौलाना आजाद की पोती लगती हैं।