
पीड़िता को मिलने बुलाया, आइसक्रीम में नशीला पदार्थ मिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

शिवपुरी: जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा के गर्भवती होने और फिर मिसकैरेज होने के बाद उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा हुआ है। यह घिनौनी वारदात तीन महीने पहले घटित हुई थी।
परिजनों के अनुसार, नाबालिग छात्रा को पेट में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान उसके गर्भवती होने और मिसकैरेज की जानकारी मिलते ही सभी सन्न रह गए।
पीड़िता ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब तीन महीने पहले उसके गांव के ही दो युवकों ने उसे फोन पर बातचीत के दौरान नर्सरी में मिलने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचने पर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दोनों लड़कों को पहचानती थी, इसलिए वह उनसे मिलने नर्सरी चली गई थी। वहां लड़कों ने उसे आइसक्रीम खिलाई और एक बोतल से पानी पिलाया, जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था। आइसक्रीम और पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद दोनों लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया, “15 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही गांव के दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया है। छात्रा की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।”