225 नई लोकेशन पर नजर रखेंगे 600 सीसीटीवी कैमरे
प्रस्ताव बनाकर भेजा गया भोपाल, नए 60 चौराहे किए गए चिह्नित
जबलपुर,यशभारत। अपराधियों और बड़ी से बड़ी वारदातों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे का अहम रोल होता है। जिसका नतीजा रहा है कि जबलपुर पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज की मदद से छोटी से छोटी वारदात से लेकर बड़ी से बड़ी वारदात का खुलासा किया है। इन्हीं सीसीटीवी कैमरों को बढ़ाने जबलपुर पुलिस ने भोपाल पुलिस मुख्यालय एक प्रस्ताव भेज दिया है जिसमें शहर के नए 60 नए तिराहे-चौराहों और 225 नई जगहों पर करीब 600 सीसी कैमरों की मांग की गई है। मतलब साफ है कि पुलिस ने दुर्घटना, घटना संबंधी नई जगह चिह्नित कर ली है और अब वहां भी तीसरी आंख लगाई जाएगी। भोपाल मुख्यालय से सिर्फ स्वीकृति का इंतजार अब जबलपुर पुलिस कर रही है। जबलपुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की मॉनीटरिंग करने वाले इंस्पेक्टर मनीष राय ने बताया है कि वर्तमान में अभी शहर में 609 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग जगहों पर लगे हैं। वहीं पाटन, सिहोरा का सर्वे करके भी सीसीटीवी कैमरे की मांग को लेकर प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है।