6 लाख दहेज वसूलने नवविवाहिता को शौचालय में करते थे बंद : पति ने कहा- जब रुपए हों तभी घर आना
पीडि़ता की शिकायत पर मामला कायम

जबलपुर, यशभारत। विवाह का पवित्र बंधन अब दहेज प्रथा की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिसकी बानगी सिहोरा में उस वक्त देखने मिली जब नवविवाहिता से 6 लाख रुपए दहेज की माँग करते हुए ससुराल पक्ष शौचालय में बंद कर देता था और अब बच्चे सहित जान से मारने की धमकी दे रहे है। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 30 वर्षीय महिला निवासी नई बस्ती माढ़ोताल वर्तमान में ग्राम तलाड़ मझौली ने लिखित शिकायत की उसकी शादी वर्ष 2014 में ग्राम तलाड़ निवासी सुधीर यादव के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति सुधीर यादव, जेठ सुनील यादव, जेठानी रागनी यादव बड़े ससुर का बेटा कमलेश यादव, सास पूना बाई , ससुर मगन लाल निवासी नई बस्ती के पिता के घर से 6 लाख रूपये दहेज में लाने का कहकर मारपीट कर प्रताडि़त करते थे। इतना ही नहीं उसे शौचालय में रात में बंद कर देते थे और उसे एवं उसके बेटे को जान को जान से मारने की धमकी दे रहे है। ससुरालियों का कहना है कि यदि पैसे नहीं है तो ससुराल कभी मत आना। शिकायत पर पुलिस ने धारा 498 ए सहित अनेक धाराओं में केस दर्ज कर, जांच में लिया है।