कटनीमध्य प्रदेश

6 महीने में भी नहीं हो पाया कटनी साऊथ स्टेशन का सौन्दर्यीकरण, मंथर गति से चल रहा काम, ठेकेदार की मनमानी, परेशान हो रहे मुसाफिर

अमृत भारत स्टेशन योजना : 20.6 करोड़ की लागत से फ्रंट एलीवेशन, प्लेटफार्म, बुकिंग ऑफिस व सर्कुलेटिंग एरिया में हो रहा कायाकल्प

कटनी, यशभारत। साल 2024 में कुछ काम ऐसे रहे, जो अब तक पूरे नहीं हो सके हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण और कायाकल्प की योजना पर काम शुरू हुआ था, जो 6 महीने बाद भी पूरा नहीं सका है। करीब 20.6 करोड़ रूपए की राशि से यह काम कराया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य की मंथर गति से अभी भी कई काम अधूरे हैं, जो साल 2025 में पूरे होने की उम्मीद है।
देश भर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों मेंं यात्री सुविधा विस्तार की दृष्टि से अमृत भारत स्टेशन योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत करोड़ों रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना में कटनी जिले के तीनों रेलवे स्टेशनों कटनी रेलवे जंक्शन, कटनी मुड़वारा और कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी स्टेशन में 30 करोड़, मुड़वारा स्टेशन में 22 करोड़ और कटनी साउथ स्टेशन में 20.6 करोड़ रुपये से काम कराए जा रहे हैं। इसमे कटनी साऊथ की बात करें तो यहां ठेकेदार की उदासीनता भारी पड़ रही है। मंथर गति से काम हो रहा है, जिसके चलते मुसाफिर परेशान हो रहे हैं। अब तक यहां फं्रट एलीवेशन, पेवर ब्लाक और ऑफिस का ही निर्माण हो पाया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीनों स्टेशनों में प्लेटफार्म विकास, स्टेशनों के पैदल ब्रिज का चौड़ीकरण, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश, यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य विकास कार्य कराए जाने हैं।

कटनी में बन रहा देश का पहला फ्लाइजंक्सन

कटनी में रेलवे कनेक्टिवटी के लिए कई रेलवे स्टेशन हैं। इनमें सबसे प्रमुख कटनी, मुड़वारा, कटनी साउथ, न्यू कटनी जंक्शन भी शामिल हैं। जहां से रोजाना दर्जनों ट्रेनें गुजरती है। सर्वाधिक मालगाडय़िों के आवागमन के कारण यहां रेल यातायात का दबाव रहता है। इसके लिए न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मुड़वारा तक फ्लाइ जंक्शन भी बनाया जा रहा है। जहां मालगाड़ी फ्लाइओवर से होते हुए रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजर जाएंगे और अन्य ट्रेने इससे प्रभावित नहीं होंगी। इसका तेजी से काम चल रहा है। यह फ्लाइजंक्सन देश का पहला फ्लाइजंक्शन है जहां इस तरह रेलवे स्टेशन के ऊपर.ऊपर ट्रेनें गुजरेंगी।

पीएम ने किया था तीनों स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी जिले के तीनों प्रमुख स्टेशनों कटनी जंक्शन स्टेशन, मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया था। प्रधानमंत्री नेे 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत इन कार्यों का भूमिपूजन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया था। तीनों स्टेशनों में करीब 70 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।Screenshot 20250105 154006 WhatsApp2

Screenshot 20250105 154000 WhatsApp2 Screenshot 20250105 154016 WhatsApp2 Screenshot 20250105 154010 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu