जबलपुर क्लब में आबकारी का पड़ा छापा: सील किया गया जबलपुर क्लब, क्लब में परोसी जा रही थी शराब
यशभारत जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन मेंं एवं कट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में वृत 2(अ) अंतर्गत जबलपुर क्लब मे मदिरा भंडारण की सूचना पर मय सर्च वारन्ट तलाशी ली गयी। तलाशी दौरान अलग् आलग ब्रान्ड की विदेशी मदिरा की तीन बोतले भरी हुई व सात बोतले आधी भरी हुई बरामद् की गयी। मौके पर आरोपी राकेश तिवारी पिता स्व् कुबेर तिवारी के विरुद्ध म प्र आबकारी अधिनियम की धारा ३६(ग) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया व अवैध रूप से मद्यपान करवाने पर जबलपुर् क्लब को मौके पर सीलबंद किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश चौधरी, जी. डी. लाहोरिया , रामजी पांडेय, इन्द्रजीत तिवारी एवं आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकड़े ,श्वेता सिंह तिवारी , रविशंकर मरावीएवं आबकारी मुख्य आरक्षक /आरक्षक एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।