जबलपुर के 5 थानें नवाजें गए आईएसओ सेे: लार्डगंज, सिविल लाइन, ओमती, भेड़ाघाट और मदनमहल में बेहतर पुलिस व्यवस्था
जबलपुर, यशभारत। बेहतर पुलिस व्यवस्था और फरियादियों को उचित न्याय दिलाने सहित मापदण्डों पर अच्छा काम करने पर सिविल लाइन, लार्डगंज, मदनमहल, भेड़ाघाट और ओमती थाने को आईएसओ से सम्मानित किया गया है।
दरअसल आईएसओ की टीम द्वारा थानों में व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, फरियादी को सुनने के तरीके से लेकर उनके निराकरण करने जैसे करीब 100 बिंदुओं का मूल्यांकन करते हुए आईएसओ अवॉर्ड के लिए चयनित किया जाता है।
आईएसओ सम्मानित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पांच थाने जो आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाजे गए उन थानों के अधिकारी-कर्मियों के साथ पुलिस कप्तान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी मेहनत की है। इसके अलावा जनता के सहयोग से आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। थानों में अच्छी व्यवस्था है और उसके अलावा एक अच्छा डिलीवरी सिस्टम और एक योजना के साथ में कार्रवाई हुई है और निश्चित तौर पर यह एक बहुत अच्छा प्रयास है और इससे आम जनता में पुलिस के प्रति एक और नजरिया चेंज होगा।