जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
डायरिया से 5 लोगों की मौत: ; मच गया हड़कंप……ग्रामीणों का चेकअप जारी
कलेक्टर-एसडीएम ने किया मनोरी गांव का दौरा

डिंडौरी । जिले की अमरपुर जनपद पंचायत के मनोरी गांव में एक सप्ताह में डायरिया से पांच ग्रामीणों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।रविवार सुबह कलेक्टर विकास मिश्रा, एसडीएम रामबाबू देवांगन, सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
देर रात एक ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत
गांव की सरपंच कालिया बाई ने बताया कि गांव में पिछले एक सप्ताह में डायरिया गुलाब सिंह, झम्मल बाई, ममता मरावी, लूली बाई मरावी की मौत हुई है। ग्रामीण बीमार हैं, कुछ लोगों को इलाज के लिए अमरपुर सिविल अस्पताल भेजा गया था। जहां देर रात इलाज के दौरान रघु सिंह मरावी की मौत हो गई। इसके बाद आज सुबह कलेक्टर, एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव आई है। घर-घर जाकर ग्रामीणों को देख रहे है।