जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

3 बाइकों के टकराने से 5 की मौत, चालकों की चूक से हादसा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बीती रात गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई। वहीं 3 लोग बुरी तरह से घायल है। यह हादसा गोरखपुर कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल पर हुआ।

3 बाइकों की जोरदार भिड़ंत

खबरों की मानें तो मोहद्दीपुर नहर पर बने पुल से 3 बाइके गुजर रही थीं। तीनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई। इन मृतकों में 3 पुरुष और 2 बच्चियां शामिल हैं। सभी ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 

हादसे की वजह क्या?

बता दें कि मृतक एक मांगलिक कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मगर शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि तीनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं, जिसके कारण तीनों आपस में भिड़ गईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

परिवार में पसरा मातम

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के बाद परिवार में भी मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। जबकि विक्रांत बाइक से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर वापस मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया। उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और वह बाइक लेकर ट्रक से जा भिड़ा।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक के बाद एक कर पांच को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है।

कल कन्नौज में हुआ था हादसा

गोरखपुर हादसे से पहले कन्नौज से भी ऐसी ही एक बुरी खबर आई थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर जा रही एक डबल डेकर बस टैंकर से जा भिड़ी। इस दौरान न सिर्फ टैंकर में आग लग गई बल्कि बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 40 से आसपास यात्री घायल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button