5 अगस्त से नौवीं-10वीं की कक्षाएं भी लगेंगी:अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे स्कूल, लेकिन 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 1 दिन ही लगेगी

MP में 5 अगस्त से नौवीं और 10वीं की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही सप्ताह में 6 दिन तक स्कूलों में कक्षाएं लगने लगेगी। हालांकि, पहले दिन नौवीं एवं 10वीं की कोई क्लास नहीं लग सकेगी, क्योंकि शनिवार को 9वीं एवं बुधवार को 10वीं का शेड्यूल तय किया गया है। बाकी दिनों में 11वीं-12वीं की कक्षाएं लगाई जाएगी। 12वीं की कोचिंग क्लासेस भी गुरुवार से शुरू हो सकेंगी।
कक्षा नौवीं और 10वीं के स्कूल 50% की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। इस संबंध में सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है। सप्ताह में सिर्फ 1 दिन ही कक्षाएं संचालित की जाएगी। इससे पहले 26 जुलाई से 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं।
अब ये शेड्यूल रहेगा कक्षाएं खुलने का
9वीं : शनिवार
10वीं : बुधवार
11वीं : मंगलवार व शुक्रवार
12वीं : सोमवार व गुरुवार
ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी
स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सप्ताह में एक ही दिन में लगेगी। इसके चलते ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।
ये मापदंड तय
- 50% उपस्थिति की क्षमता से कक्षाएं लगाई जा सकेगी।
- स्कूलों में तैराकी, प्रार्थना सभा समेत खेलकूद की गतिविधियां नहीं होंगी।
- कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।