जबलपुरभोपालराज्य

4 मार्च को गुना में होगा राहुल गांधी की यात्रा का भव्य स्वागत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सागर जिले के कांग्रेसजनों की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार द्वारा बैठक का आयोजन तिली स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनो ने बड़ी संख्या में यात्रा के दौरान गुना पहुंचने का संकल्प व्यक्त किया।

बैठक में जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि गुना में 4 मार्च को राहुल जी की यात्रा का भव्य स्वागत हम सब कांग्रेसजन मिलकर करेंगे। राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर संविधान को बचाने व केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज को बुलंद करना है।

 

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल की एमएसपी लागू होना चाहिए और उचित दाम मिलना चाहिए। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी केंद्र सरकार लागू करें हम किसानों की शहादत को बर्बाद नहीं होने देंगे।

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कहा कि यह यात्रा गरीब, किसान, मजदूर को न्याय और उनका हक दिलाने के लिए राहुल गांधी जी निकल रहे हैं। उन्होंने डॉ आनंद अहिरवार को तैयारी के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक प्रभु सिंहठाकुर ने बीना सहित समूचे जिले के कार्यकर्ताओं से हिस्सेदारी का आह्वान किया और अपनी तरफ से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा आज हम सब एक जुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करें।

जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी किसी हार से निराश होने के बजाय दुगनी ताकत से काम में लग जाते है। ऐसे में हमें भी निराश होने की बजाय ज्यादा उत्साह से काम करके बहुत थोड़े से नए लोगों को अपने साथ लाने की जरूरत है। भाजपा सिर्फ ढिंढोरा पीट कर माहोल बनाने का काम करती है इसके बावजूद भी 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता हमारे साथ है।

पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी एवं सुनील जैन ने भी अपनी ओर से कार्यकर्ताओं को ले जाने की बात कही और कहा कि माननीय कमलनाथ जी माननीय दिग्विजय सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के निर्देश के साथ पूरे उमंग और उत्साह से यात्रा में शामिल होना है हम सब मिलकर बुंदेली परंपरा से माननीय राहुल गांधी जी का स्वागत करेंगे और उनके संघर्ष में साथ रहेंगे।

बैठक को प्रमुख रूप से श्री सुरेंद्र सुहान,अशोक श्रीवास्तव अमित राम जी दुबे, रमाकांत यादव,भूपेंद्र सिंह मुहासा, राहुल चौबे, इंदर सिंह यादव, प्रभु मिश्रा जैसीनगर, शाकिर भाई खुरई, देवेंद्र कुर्मी मकरोनिया, बी पटेल रहली, भूपेंद्र सिंह, सम्मान राजपूत माल्थोन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा यात्रा के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, सिंटू कटारे, आशीष ज्योतिशी, हीरालाल चौधरी, जतिन चौकसे, विजेंद्र नगरिया, संजय व्यास, महेश अहिरवार, मोती पटेल, रेवाराम अहिरवार, नीरज दुबे, रवि सोनी, श्रीमती गीता कुशवाहा, अमन लोधी, निशांत रिछारिया बांदरी, जमील गब्बर पठान, गणेश पटेल, निखिल चौकसे समेत जिले से आए कई कांग्रेसजन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button