जबलपुर में प्रिंटिंग की 3 दुकानें सील
जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तहसीलदार की कार्रवाई, बिना वर्क ऑर्डर के छापी जा रही थी पंपलेट
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए की जा रही प्रिंटिंग
कछियाना में पहुंची तहसीलदार की टीम…
जबलपुर,यशभारत। जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद अधारताल तहसीलदार ने मंगलवार को कछियाना स्थित 3 प्रिंटर्स की दुकानें सील कीं हैं। इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि जो भी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए पंपलेट छपवाता है उसे दुकान संचालक को एक वर्क ऑर्डर देना पड़ता है और साथ ही हर पंपपेट में किस प्रिंटर्स ने छापा है उसकी प्रतियां लिखनी पड़ती है। ये दोनों कमी तहसीलदार को अपूर्वा प्रिंटर्स , रूचि प्रिंटर्स और एक अन्य
दुकान में मिलीं जिसके बाद तीनों दुकानों को सील कर दिया गया। टीम द्वारा पंपलेट को जप्त भी किया गया है। जानकारी के अनुसार लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रिंटिंग दुकानों में बिना वर्क ऑर्डर के पंपलेट छपने की सूचना जिला निर्वाचन आयोग को मिली थी जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
०००००००००००००