दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत : चक्का जाम कर आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग
सागर | नरयावली क्षेत्र में दुर्घटना में मृतक हुए एक ही परिवार के तीन लोगों के मामले में पीड़ित परिवार के साथ क्षत्रिय समाज और सर्व समाज ने मकरोनिया-बहेरिया मार्ग पर चक्काजाम किया। उन्होंने दुर्घटना के आरोपी का मकान तोड़ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने और नरयावली थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
दरअसल, जून माह में नरयावली थाना क्षेत्र के जरुआखेड़ा के पास तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मारी थी। दुर्घटना में एक ही परिवार की महिमा पुत्री रामनरेश ठाकुर उम्र 13 वर्ष, शारदा बाई पत्नी सहेंद्र ठाकुर उम्र 60 वर्ष और रामनरेश पुत्र सहेंद्र ठाकुर उम्र 40 वर्ष सभी ग्राम गौरा की मौत हुई थी। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मोकलपुर निवासी 25 वर्षीय झूलन पुत्र भागीरथ विश्वकर्मा की मौत हो गई थी। ओमप्रकाश पाल निवासी छतरपुर गंभीर रूप से घायल हुआ था। मामले में पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार चालक आरोपी अमन बिड़ला निवासी बड़ा बाजार सागर के खिलाफ धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।